साइकिल से वोट देने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री

गया: à¤²à¥‹à¤•सभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा हैं। इस दौरान वोट देने के लिए बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार साइकिल चलाकर बूथ पर पहुंचे। प्रेम कुमार ने गया के स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई धर्मशाला में बूथ संख्या 120 पर परिवार के साथ मतदान किया।

प्रदूषण मुक्त का नारा देने का मकसद

प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदूषण मुक्त नारा देने को लेकर साइकिल चला कर मतदान करने के लिए आए हैं। एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही हैं। जो क्षेत्र से आंकड़े आ रहे हैं उस हिसाब से हमारे प्रत्याशी विजय कुमार मांझी की जीत सुनिश्चित हैं।

You can share this post!

राष्ट्रीय जल पुरस्कार योजना के अंतर्गत बिहार को मिला तृतीय पुरस्कार

04-06 एवं 13-15 मार्च को हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों के लिए दिया जायेगा कृषि इनपुट अनुदान एवं इन अनुदान के लिए 28 मार्च से 18 अप्रैल तक करें आॅनलाईन आवेदन