छत पर खेती के लिए मिलेगा अनुदान

छत पर खेती के लिए मिलेगा अनुदान
> रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए 10 दिन में तीन सौ आवेदन किए गए हैं। 
> 300 वर्गमीटर की छत पर खेती के लिए 50 फीसदी अनुदान है। 
> 50 हजार की लागत आती है छतों पर खेती करने में। 
> छतो पर प्लास्टिक शीट और शेडनेट से खेती की जाएगी। 

You can share this post!

04-06 एवं 13-15 मार्च को हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों के लिए दिया जायेगा कृषि इनपुट अनुदान एवं इन अनुदान के लिए 28 मार्च से 18 अप्रैल तक करें आॅनलाईन आवेदन

कृषि मंत्री ने रबी की तैयारी का लिया जायजा